गोलमुरी सर्कस मैदान दुर्गापूजा पंडाल का भव्य शुभारंभ

पूजा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर जश्न का माहौल
जमशेदपुर : गोलमुरी सर्कस मैदान दुर्गापूजा कमिटी के पूजा पंडाल का उद्घाटन विधायक पूर्णिमा साहू, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अभय सिंह, दिनेश कुमार, ललित दास, शिवशंकर सिंह और अन्य ने किया. पूजा कमिटी इस वर्ष अपना शताब्दी वर्ष मना रही है. 100 वर्ष पूर्ण होने पर आज प्रथम दिन माता शैलपुत्री के पूजन के दिन से ही इसका शुभारंभ कर दिया गया है. मौके पर विधायक पूर्णिमा ने कहा कि पंडाल कई विषयों पर सामाजिक संदेश दे रहा है, इस संदेश को घर घर पहुंचाएं. अभय सिंह ने माता दुर्गा से भक्तों की सहूलियत के लिये बारिश बंद करने की कामना की. दिनेश ने कहा कि शक्ति और समृद्धि के लिए देवी दुर्गा की पूजा का एक भव्य उत्सव है, जो एकता और पारिवारिक संबंधों को मजबूत करता है.
अध्यक्ष मनोज खत्री ने बताया की इस वर्ष पंडाल की भव्यता के साथ आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है. सप्तमी, अष्टमी और नवमी तीनों दिन भोग वितरित होगा. कार्यक्रम में सेंट्रल गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, समाजसेवी पप्पू सिंह, केंद्रीय दुर्गा पूजा कमिटी के आशुतोष सिंह, सुनील यादव, गुरुचरण सिंह बिल्ला, हरीश सिंह, गौतम कुमार, प्रवीर चटर्जी राणा के अलावा कमिटी के सदस्यों में मनोज खत्री, सुमित अग्रवाल, राजू प्रजापति सहित अन्य मौजूद थे.