October 23, 2025

यूनाइटेड फोरम फॉर पीस की श्रद्धांजलि सभा रविवार को

IMG_20250905_235313

गुरुजी व रामदास को मरणोपरांत प्रशस्ति पत्र होगा समर्पित

जमशेदपुर : धार्मिक व सामाजिक संस्था यूनाइटेड फोरम फॉर पीस एंड जस्टिस रविवार पूर्वाहन 10.30 बजे संत जोसेफ वेलफेयर सेंटर, गोलमुरी चर्च में दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं पूर्व मंत्री स्व. रामदास सोरेन की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करेगी.
संयोजक सबन बारला ने बताया कि इसमें झारखंड राज्य निर्माण आंदोलन के मसीहा एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन तथा शिक्षा मंत्री स्व. रामदास सोरेन की झारखंड एवं झारखंडवासियों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों के मद्देनजर उन्हें मरणोपरांत प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित दिशोम गुरु एवं स्वर्गीय रामदास सोरेन के परिजन इसे ग्रहण करेंगे. उन्होंने बताया कि बिशप टेलेस्फोर बिलुंग, झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, माझी परगना एवं अन्य धर्मगुरु विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे. इसकी तैयारी में संयोजक रेयाज शरीफ, संयोजक दीपक मुर्मू, संयोजक रविंद्र प्रसाद, संयोजक डेमका सोय एवं उनकी टीम लगी हुई है.