विधायक मंगल ने मां दुर्गा से की सुख-समृद्धि की कामना

गोलपहाड़ी रेलवे कॉलोनी समिति का सिल्वर जुबिली
जमशेदपुर : गोलपहाड़ी रेलवे कॉलोनी स्थित सार्वजनीन दुर्गापूजा समिति के 25वें वर्षगांठ के अवसर पर भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने फीता काटकर किया. विधायक श्री कालिंदी ने पूजा समिति गोलपहाड़ी के सदस्यों की सराहना की और कहा कि पूजा पंडाल काफी आकर्षक तैयार किया गया है. मां दुर्गा के दर्शन के लिए बुजुर्गों, महिलाओं के लिए अच्छी व्यवस्था की गयी है. विधायक ने देवी मां दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त किया और क्षेत्र में शांति व सद्भाव की कामना की. उन्होंने उपस्थित लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. मौके पर जिला पार्षद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, सार्वजनीन दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष स्वपन कुमार सिंहदेव, सचिव नरेंदर सिंह, अरुण गुहा, संतोष पांडेय, सुशांत सिंह, अजय यादव, मनोज ठाकुर, शिटू सिंह, महेश्वर सिंह, गरुनु महतो आदि पूजा समिति के सदस्य और स्थानीय लोग उपस्थित थे.