गोपाल मैदान में स्वदेशी मेला 8 से, हुआ भूमिपूजन

प्रवेश रहेगा निःशुल्क, प्रतिदिन होंगे अलग अलग कार्यक्रम
जमशेदपुर : भारतीय विपणन विकास केन्द्र द्वारा आगामी 8 से 16 अक्टूबर तक बिस्तुपुर गोपाल मैदान में आयोजित होनेवाले स्वदेशी मेला का भूमिपूजन आज मेला स्थल गोपाल मैदान में संपन्न हुआ. पंडित नवल किशोर पांडे ने भगवान विष्णु एवं भगवान विश्वकर्मा के पूजन के साथ इसे संपन्न किया. पूजन में यजमान के रूप में मेला संयोजक अशोक गोयल, मुरलीधर केडिया, बंदेशंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, राजपति देवी, राजकुमार साह, जे.के.एम. राजू शामिल हुए. पूजन के पश्चात् यजमानों द्वारा नारियल तोड़कर अर्ध्य अर्पण कर स्टॉल निर्माण हेतु मेला स्थल पर मेला के सफल आयोजन के लिये महावीर पताका फहराया.
श्री गोयल ने बताया कि मेला में विभिन्न तरह की दैनिक जीवन में उपभोग करने की स्वदेशी वस्तुयें लोगों के लिये एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी. बंदेशंकर सिंह ने बताया कि भूमि पूजन के साथ ही स्टॉल निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया. मेला में प्रवेश निशुल्क रहेगा. मेला में सास्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता, संगोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रम होंगे.
मौके पर आरएसएस के रविन्द्र नारायण सिंह, मनोज कुमार, पंकज कुमार सिंह, अमिताभ सेनापति, घनश्याम दास, मुकेश कुमार, विकास साहनी, मुकेश ठाकुर, विकास जयसवाल, के.पी. चौधरी, अनिल राय, अभिषेक बजाज, अमर सिंह, सुखदेव सिंह आदि मौजूद थे.