‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र से ही होगा देश का समुचित विकास

स्वदेशी मेले में ‘आत्मनिर्भर भारत का आधार-उद्यमिता और सतत विकास एवं पर्यावरण’ विषयक संगोष्ठी
जमशेदपुर : बिष्टुपुर गोपाल मैदान में चल रहे स्वदेशी मेला में सोमवार को ‘आत्मनिर्भर भारत का आधार-उद्यमिता और सतत विकास एवं पर्यावरण’ के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएसबी ग्रुप के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एस के बेहेरा, सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रभाकर सिंह, अरका जैन विश्वविद्यालय के निदेशक अमित श्रीवास्तव, श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) एस एन सिंह, स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य मनोज कुमार सिंह, पर्यावरणविद कविता परमार, स्वदेशी मेला के सहसंयोजक अमिताभ सेनापति, स्वावलंबी भारत के जिला सहसंयोजक अमरेश झा शामिल हुए.
इस अवसर पर श्री बेहरा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का अर्थ है ऐसा भारत जो अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति स्वयं कर सके, और अपने संसाधनों, तकनीक व युवाशक्ति के बल पर विकास की राह पर आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि उद्यमी केवल अपना भाग्य ही नहीं, वरन समाज के अनेक लोगों को रोजगार देकर पूरे देश की दिशा बदल देता है. विशिष्ट अतिथिगण प्रभाकर सिंह, अमित श्रीवास्तव एवं डा. एसएन सिंह ने कहा कि उद्यमिता आर्थिक विकास के लिए एक गतिशील इंजन के रूप में कार्य करती है जो बेरोजगारी जैसी गंभीर चुनौतियों का समाधान करती है और एक अधिक लचीली अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्यमी एवं स्वावलंबी भारत अभियान के जिला सह समन्वयक श्री अमलेश झा ने किया. मंच संचालन प्रतिभा रानी मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन नीतीश मोनी तिवारी ने किया.