October 18, 2025

झारखंड में भी सवर्ण आयोग के गठन की मांग तेज

IMG-20250828-WA0007

सवर्ण महासंघ फाउंडेशन ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर, 28 अगस्त : सवर्ण महासंघ फाउंडेशन का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष धनुर्धर त्रिपाठी के नेतृत्व में आज राज्यपाल संतोष गंगवार से मिलकर झारखंड में भी बिहार की तर्ज पर सवर्ण आयोग का गठन करने का आग्रह किया.
उक्त अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि आज सवर्ण समाज राजनैतिक एवं संस्थागत रूप से अपनी सुरक्षा और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान को लेकर चिंतित हैं. बताया कि राजनीतिक और सामाजिक रूप से देश में यहां की जनसंख्या को पांच वर्गों में बांटा गया है। जिसमें ओबीसी /एससी,/ एसटी/ माइनॉरिटी एवं सवर्ण हैं. सवर्ण समाज को छोड़कर अन्य चार वर्गों को प्रत्यक्ष राजनैतिक पार्टीगत हिस्सेदारी मंच मोर्चा और संस्थागत रूप से आयोग का सुरक्षा कवच उनके हितों की रक्षा के लिए प्राप्त है. वैसे में सवर्ण समाज का उत्थान और सांस्कृतिक पहचान इस देश में अक्षुण्ण रहे इसके लिए जरूरी है कि अन्य वर्गों की तरह ही सवर्ण समाज को भी हर पार्टियों में मंच मोर्चा के रूप में प्रत्यक्ष भागीदारी सुनिश्चित हो और साथ ही संवैधानिक रूप से सवर्ण आयोग का सुरक्षा कवच भी प्राप्त हो.
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह सोच कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास को तबतक सार्थकता नहीं है जबतक सवर्ण समाज को भी अन्य वर्गों की तरह ही उन्हें भी पार्टीगत हिस्सेदारी सवर्ण मोर्चा और संस्थागत सुरक्षा सवर्ण आयोग प्राप्त हो. प्रतिनिधि मंडल में श्री त्रिपाठी के अतिरिक्त झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बिरेंद्र सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिशा सिन्हा, संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा, प्रदेश महासचिव रविशंकर तिवारी एवं शशि रंजन सिन्हा शामिल थे.