को-ऑपरेटिव कॉलेज से जीपीएस युक्त वाहनों में मतदान दल रवाना
● जिला निर्वाचन पदाधिकारी, एसएसपी, ग्रामीण एसपी ने डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का किया अवलोकन
● घाटशिला विधानसभा उप चुनाव
जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के अंतर्गत शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से मतदान दलों को रवाना किया गया. निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं निगरानी को सुदृढ़ बनाने के लिए सभी वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम की व्यवस्था की गई थी जिससे मतदान दलों की रीयल टाइम मॉनिटरिंग जिला नियंत्रण कक्ष से की जा सके.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग ने डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मौके पर उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. जिला के वरीय पदाधिकारियों ने मतदान कर्मियों से संवाद स्थापित करते हुए मतदान कार्य को शांति, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए.
इस मौके पर सामान्य प्रेक्षक राखी विश्वास की उपस्थिति में माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई. ब्रीफिंग के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सुविधा, दिव्यांग मतदाताओं की सुगम पहुँच तथा मतदान प्रक्रिया की सतत निगरानी पर विशेष ध्यान दिया जाए. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहेंगे तथा किसी भी प्रकार की शिकायत या गड़बड़ी की स्थिति में तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित करेंगे. उन्होंने कहा कि मतदान दलों की सुरक्षित आवाजाही और मतदान सामग्री की सही समय पर वापसी के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. उन्होने मतदान दिवस हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों- कर्मियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करेंगे जिससे घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सके.
वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने बताया कि मतदान दिवस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त सख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. साथ ही जिला एवं अनुमंडल स्तरीय क्विक रिस्पॉन्स टीमों को भी सक्रिय रखा गया है.
