गत माह की कार्य समीक्षा व आगामी दिनों की बनी रुपरेखा

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की मासिक बैठक
जमशेदपुर : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक जिलाध्यक्ष पप्पू सिंह की अध्यक्षता में बिष्टुपुर तुलसी भवन हुुई. दो सत्रों में संपन्न इस बैठक का संचालन सह सचिव रोहित ने किया. मंच पर उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा प्रांत उपाध्यक्ष एंजेल उपाध्याय, प्रांत संगठन मंत्री प्रभु भी मौजूद थे. मौके पर प्रांत महिला आयाम प्रमुख रूबी लाल के दिवंगत पति स्व. ओम प्रकाश लाल के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया. परिचय सत्र प्रीति सिंह द्वारा संपन्न हुआ.
तत्पश्चात प्रांत रोजगार सृजन आयाम प्रमुख मनोज कुमार के प्रकल्प ‘सरदीप नेचुरल फिशिंग एंड इको टूरिज्म’ को देशभर की चयनित परियोजनाओं में शामिल होने पर जिलाध्यक्ष पप्पू सिंह ने उन्हें सम्मानित किया. इसके लिये उन्हें प्रधानमंत्री के साथ आयोजित परिचर्चा में शामिल होने का मौका मिला. तत्पश्चात सितंबर माह की कार्य समीक्षा ऐंजिल तथा प्रांत संगठन मंत्री प्रभु ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी. आगामी ग्राहक परिचय वर्ग की तैयारी पर भी चर्चा हुई. बैठक में जानकारी दी गई कि ग्राहक जागरण पखवाड़ा 15 से 31 दिसंबर, 2025 तक आयोजित होगा. द्वितीय सत्र में मंच पर प्रांत अध्यक्ष डॉ कल्याणी, क्षेत्र संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति, जिलाध्यक्ष पप्पू एवं जिला सचिव शंभू जयसवाल उपस्थित रहे. शिवाजी ने जिला कार्यकारिणी का स्वरूप एवं कार्य पद्धति पर मार्गदर्शन दिया. डॉ. कल्याणी ने संगठन की दिशा और कार्यप्रणाली पर अपनी बातें रखी. बैठक में अनीता, रूबी लाल, डी पी शुक्ला, वंदना, प्रीति आदि मौजूद थे.