मध्यप्रदेश के एफकॉन्स लि. में गुरुकुल के 28 विद्यार्थी करेंगे नौकरी

जमशेदपुर : कल्याण गुरुकुल-बीरु (सिमडेगा) में बैच नंबर-32 का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षणोपरांत उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने नियुक्ति पत्र देकर रवाना किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिमडेगा के उपायुक्त अजय कुमार सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत कल्याण गुरुकुल के भूपेन्द्र शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. प्राचार्य ने 28 प्रशिक्षणार्थीयों को एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, जबलपुर (मध्यप्रदेश) में रोजगार मिलने पर बधाई दी.
उपायुक्त श्री सिंह ने छात्रों को नियुक्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया और भविष्य में बेहतर ढंग से कार्य करने की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आज जो फ्लैटफॉर्म मिला है उसका अच्छे से उपयोग करे और गुरुकुल के साथ साथ अपना और माता पिता का नाम रौशन करें. कार्यक्रम में गुरुकुल के प्रिंसिपल के अलावा एरिया मैनेजर मुनमुन कुमार, ट्रैनर, एमई एवं सभी कर्मी उपस्थित थे. ज्ञात हो कि प्रेझा फाउंडेशन कल्याण विभाग की विशेष प्रयोजन वाहिनी के रूप में कार्य कर रही है. कल्याण गुरुकुल के माध्यम से युवकों तथा युवतियों को उनके हुनर के साथ-साथ रोजगार मुहैया कराती है. अबतक लगभग 40 हजार से अधिक युवकों/युवतियों को रोजगार देकर उनकी पारिवारिक, आर्थिक तथा सामजिक स्थिति में सुधार ला चुकी है.