‘हिन्द एकता’ संस्था के शिविर में 71 यूनिट रक्त संग्रह

पुण्यतिथि पर स्व. रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि
जमशेदपुर : सामाजिक संस्था ‘हिन्द एकता’ के तत्वावधान में जमशेदपुर ब्लड बैंक परिसर में स्व. रतन टाटा की पहली पुण्यतिथि को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 71 इकाई रक्त एकत्रित हुआ. विधायक संजीव ने कहा कि रक्तदान दुनिया का सबसे पुनीत कार्य है जो लोगों को नया जीवन देता है. कुणाल ने कहा कि स्व. रतन टाटा देश के महत्वपूर्ण औद्योगिक स्तंभ रहे हैं. शिविर के आयोजन में जमशेदपुर ब्लड बैंक के चिकित्सक,टेक्निकल टीम, जीशान, रवि आदि का योगदान रहा.
झामुमो नेता एवं संगठन के प्रमुख सिमरन सिंह भाटिया के नेतृत्व में हुए इस शिविर में रक्तदाताओं की हौसला आफजाई करने पोटका विधायक संजीव सरदार, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, टाटा मोटर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह तोते, विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि धर्मेंद्र प्रसाद, जदयू के युवा जिला अध्यक्ष नीरज सिंह, भाजपा महानगर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार, भाजपा नेता शिंदे सिंह, जंबो अखाड़ा के बंटी सिंह, भाजपा के युवा सिख नेता सरदार सतबीर सिंह सोमू, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के पूर्व महासचिव दमनप्रीत सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता शंकर रेड्डी, अधिवक्ता कुलविंदर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता चंचल भाटिया, बबलू, करण भाटिया, जगजीत सिंह, छोटू सिंह, डी रवि राव आदि पहुंचे थे.