डेटन इंटरनेशनल स्कूल की टीम बनी विजेता

कैप्टन नितेश सिंह सरदार को मिला बेस्ट खिलाड़ी का खिताब
जमशेदपुर, 30 अगस्त : टाटा-हाता मेन रोड स्थित डेटन इंटरनेशनल स्कूल, तेतला परिसर में नवनिर्मित बिरसा मुंडा राष्ट्रीय हॉकी अकादमी में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाई गई. इस अवसर पर हॉकी मैच का आयोजन किया गया, जिसमे डेटन इंटरनेशनल स्कूल, मैगुट्टू हॉकी टीम व करनडीह हॉकी टीम ने भाग लिया. इसमें डेटन इंटरनेशनल स्कूल को विजेता और मैगुट्टू टीम को उप विजेता घोषित किया गया. मैच में डेटन स्कूल टीम के कप्तान नितेश सिंह सरदार को बेस्ट खिलाड़ी का भी खिताब दिया गया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गणेश मुर्मू (पूर्व शिक्षक, केंद्रीय विद्यालय) एवं अकादमी के उपाध्यक्ष बैद्यनाथ मांडी के अलावा स्कूल के छात्र छात्राओं, शिक्षकगण मौजूद रहे.
श्री मांडी ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस की थीम एवं वर्ष 2025 समारोह का नेतृत्व फिट इंडिया मिशन द्वारा किया जा रहा है. इसे 29 से 31 अगस्त तक ‘एक घंटा, खेल के मैदान में’ थीम के तहत तीन दिवसीय, राष्ट्रव्यापी खेल, फिटनेस आंदोलन के रूप में आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने सभी टीम को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
कार्यक्रम में कोच विशाल गोप, हबील जॉर्ज बानरा, सुचित्रा गुहा, शिल्पी बेहरा, शीलू रे , बरनाली मंडल, शांता करूंवा, शिल्पा बेहरा, संगीता सोरेन , मौसमी रंजन, सोनिया माझी , अनिल सरदार , बबलू सिरका इत्यादि उपस्थित थे.