October 19, 2025

जमशेदपुर में मादक पदार्थों पर कड़ी निगरानी, स्कूल-कॉलेज परिसरों के आसपास होगी विशेष चौकसी

IMG-20250813-WA0001

जमशेदपुर। उप विकास आयुक्त (डीडीसी) नागेन्द्र पासवान की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा और जिले में मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध बिक्री व सेवन को रोकने के लिए चल रहे अभियानों पर चर्चा की गई।बैठक में डीडीसी ने निर्देश दिया कि स्कूल और कॉलेज परिसरों के आसपास विशेष निगरानी रखी जाए ताकि छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके।

उन्होंने कहा कि अवैध मादक पदार्थों के तस्करों और विक्रेताओं की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नियमित छापेमारी व गश्त को और प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया गया।जन-जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए अभिभावकों और युवाओं को नशे से होने वाले नुकसान और कानूनी प्रावधानों की जानकारी देने की अपील की गई।

डीडीसी ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान को केवल कानून व्यवस्था के नजरिए से नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके।जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि ड्रग्स के अवैध व्यापार, सेवन और परिवहन की सूचना टोल फ्री नंबर 112 या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0657-2431028 पर जरूर दें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग, एडीएम भगीरथ प्रसाद, डीटीओ धनंजय, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र, एसडीएम धालभूम चंद्रजीत सिंह, एसडीपीओ घाटशिला अजीत कुजूर समेत शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, नगर निकाय, ड्रग इंस्पेक्टर, फूड इंस्पेक्टर और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।