जमशेदपुर में जल्द बनेगा अत्याधुनिक बस टर्मिनल, यात्रियों को मिलेगा एसी वेटिंग हॉल, फूड कोर्ट और विशाल पार्किंग की सुविधा

सर्च न्यूज़ सच के साथ – जमशेदपुर: शहर के बस यात्रियों के लिए खुशखबरी है। मानगो के डिमना चौक के पास 13 एकड़ जमीन पर 145 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) बनाया जाएगा। यह परियोजना हाइब्रिड एन्युइटी मोड पर पूरी होगी।नए टर्मिनल में एयरपोर्ट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी—एसी वेटिंग हॉल, डोरमेट्री, फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट, दुकानें और झारखंडी कला से सजी दीवारें। यहां 50 बसों की पार्किंग के साथ 300 कार और 350 बाइक की पार्किंग व्यवस्था भी होगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए 23 बस वे, 18 टिकट काउंटर, पब्लिक शौचालय और लॉजिस्टिक सेंटर का निर्माण किया जाएगा।पांच मंजिला टर्मिनल बिल्डिंग में कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और जल संसाधन विभाग का कार्यालय भी होगा। परियोजना का कार्य जुडको को सौंपा गया है और इसका डिजाइन कर्नाटक की आइडेक एजेंसी ने तैयार किया है। इसके बन जाने से यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और आधुनिक सफर का अनुभव मिलेगा।