जमशेदपुर में सीआरपीएफ जवानों और स्कूली बच्चों की भव्य तिरंगा यात्रा, गूंजे देशभक्ति के नारे

जमशेदपुर के जादूगोड़ा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति से सराबोर नजारा देखने को मिला। सीआरपीएफ जवानों ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली।
यह यात्रा जादूगोड़ा सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र के उपमहानिरीक्षक रमेश कुमार के नेतृत्व में उत्क्रमित उच्च विद्यालय माटीगोडा से शुरू हुई।यात्रा के दौरान बच्चों को आजादी का महत्व और वीर शहीदों के बलिदान की याद दिलाई गई। सीआरपीएफ जवानों ने बच्चों को तिरंगा झंडा और टॉफियां बांटीं, साथ ही उन्हें झंडे की आन-बान-शान और स्वतंत्रता को बनाए रखने का संदेश दिया।
तिरंगा यात्रा में शामिल बच्चे हाथों में तख्तियां लिए जोरदार देशभक्ति के नारे लगा रहे थे, जिससे जादूगोड़ा और राखा कॉपर क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंग गया।इस मौके पर उपमहानिरीक्षक रमेश कुमार ने कहा,
> “दो सौ साल की गुलामी और हजारों देशवासियों के बलिदान के बाद हमें यह आजादी मिली है। बच्चों को देश का महत्व समझते हुए संविधान की रक्षा करनी चाहिए और जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए, ताकि आजादी हमेशा कायम रहे।”
कार्यक्रम में सीआरपीएफ के 145 जवान, पुलिस उपमहानिरीक्षक पंकज सिंह, कमांडेंट नीरज कुमार, उप कमांडेंट समेत कई वरीय अधिकारी शामिल हुए। विद्यालय की ओर से प्राचार्य अमीर सलीम और शिक्षक-शिक्षिकाएं भी इस ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में सहभागी बने।