December 1, 2025

पुरस्कार वितरण समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम

IMG-20251108-WA0000

इंकैब केरला पब्लिक स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

जमशेदपुर : इंकैब केरला पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता दिनेश कुमार जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में केपीएस के निर्देशक शरद चंद्रन, विद्यालय की प्रधानाचार्या डी. सोनाली, कार्यकारी अधिकारी जे पी दुबे उपस्थित थे. प्रधानाध्यापिका डी. सोनाली ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें पूरे शैक्षणिक सत्र की उपलब्धियों, छात्रों की प्रगति और विद्यालय की नई पहल का उल्लेख किया.
मुख्य अतिथि ने छात्रों को न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि नैतिक मूल्यों और अनुशासन का पालन करने की प्रेरणा दी. साथ ही बच्चों को अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने पर बल दिया. बच्चों द्वारा रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि ने 2024-25 सत्र के शैक्षणिक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं तथा जैक बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले दशम वर्ग के राजीव सोना को प्रथम पुरस्कार, रितेश कुमार सिंह को द्वितीय और आदित्य कुमार को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया. केपीएस के निर्देशक शरद चन्द्रन ने छात्रों के सफल होने में शिक्षिकाओं के महत्व पर प्रकाश डाला. चतुर्थ वर्ग के शैख खान ने धन्यवाद ज्ञापन किया. यह वार्षिक पुरस्कार समारोह विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के मार्गदर्शन, शिक्षक और शिक्षिकाओं के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.