‘प्रॉसपेरिटी’ हाउस को ओवर ऑल चैंपियन का खिताब
इनकैब केरला पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित इनकैब केरला पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केपीएस की शैक्षणिक निर्देशिका लक्ष्मी आर तथा कार्यकारी अधिकारी जे पी दुबे व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डी. सोनाली उपस्थित थीं. मुख्य अतिथि ने मशाल प्रज्वलित कर तथा प्रेरणादायक वक्तव्य देकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. खेल शिक्षक के निर्देशन में भव्य परेड का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्या ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला.
विद्यालय के जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक ड्रिल प्रस्तुत किया. विद्यालय के स्कूल पीपुल्स लीडर संजय कुमार ने सभी खिलाडिय़ों को निष्पक्ष खेल भावना की शपथ दिलाई. वार्षिक खेलकूद में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. वार्षिक खेलकूद में प्रॉसपेरिटी हाउस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते ओवर ऑल विजेता बनने का गौरव हासिल किया. मार्च पास्ट में प्रोस्पेरिटी हाउस ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. लडक़ों में सर्वश्रेष्ठ एथलीट का प्रदर्शन दशम वर्ग के केदार होनहागा और लड़कियों में नवम वर्ग की सुखमती बिरूआ को प्राप्त हुआ. प्रधानाध्यापिका ने धन्यवाद ज्ञापन किया. प्रधानाध्यापिका के कुशल मार्गदर्शन, शिक्षक और शिक्षिकाओं के सहयोग से सफलतापूर्वक वार्षिक खेलकूद दिवस संपन्न हुआ. राष्ट्रगान के साथ खेलकूद दिवस का समापन किया गया.
