October 23, 2025

नेशनल एसो. ऑफ ब्लाइंड संस्था में मनाया शिक्षक दिवस

IMG-20250907-WA0001

इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर

जमशेदपुर : इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर की अध्यक्ष एग्नेस बॉयल एवं क्लब की वरिष्ठ सदस्य नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड संस्था पहुँची. इस अवसर पर क्लब की ओर से वहाँ कार्यरत शिक्षकों को सम्मानित किया गया. संस्था के प्रतिभाशाली बच्चों ने शिक्षक दिवस पर आकर्षक और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया. कार्यक्रम के अंत में क्लब की अध्यक्ष एवं सदस्यों ने बच्चों को उपहार और स्नैक्स वितरित किए.
अध्यक्ष एग्नेस बॉयल ने अपने संबोधन में कहा कि इन बच्चों का उत्साह और उनकी प्रतिभा वास्तव में प्रेरणादायक है. इनके शिक्षक नि:संदेह विशेष सम्मान के पात्र हैं, जो निस्वार्थ भाव से इन्हें मार्गदर्शन देते हैं. इस अवसर पर एग्नेस के साथ सचिव नेहा गुप्ता, कोषाध्यक्ष ज्योति भगत, विद्या तिवारी, रश्मि सिंह, मंजू रानी सिंह, विनीता सिन्हा, अर्चना शेखर मौजूद थीं. संस्था के अध्यक्ष अतुल ने सबके प्रति आभार जताया.