October 16, 2025

बच्चों में पठन-पाठन एवं खेलकूद की सामग्री वितरित

IMG-20251016-WA0008

इनर व्हील क्लब अस्मिता

जमशेदपुर : इनर व्हील क्लब अस्मिता द्वारा आज बेल्डीह ग्राम स्थित प्राइमरी स्कूल के बच्चों के बीच पठन-पाठन एवं खेल-कूद की सामग्री वितरित की गई. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाना और खेल के माध्यम से उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना था. इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष रीपा दत्ता, सचिव सुनीता सेठ, पुष्पा सिंह और अंजुला सिंह उपस्थित रहीं. क्लब सदस्यों ने बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें शिक्षा व अनुशासन के महत्व के बारे में प्रेरित किया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों में उत्साह देखने लायक था.