October 17, 2025

जदयू : महिलाओं की समस्याओं के समाधान हेतु विशेष कैंप

IMG-20250831-WA0003

बर्मामाइन्स के भक्तिनगर सामुदायिक भवन

जमशेदपुर, 31 अगस्त : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की ओर से बर्मामाइंस के अंतर्गत भक्तिनगर सामुदायिक भवन में बैठक एवं कैंप का आयोजन किया गया. यह कैंप मईया योजना से वंचित महिलाओं को जोड़ने तथा उनकी समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित था. कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुईं और अपनी समस्याओं को सामने रखा. कई महिलाओं ने बताया कि योजना की जानकारी के अभाव, तकनीकी त्रुटियों और प्रशासनिक लापरवाही के कारण वे आज भी लाभ से वंचित हैं. इस पर पार्टी पदाधिकारियों ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों तक मामले पहुँचाने का आश्वासन दिया.
बैठक में महिलाओं को योजना से जुड़ने की प्रक्रिया, आवश्यक कागज़ात और आवेदन की जानकारी भी दी गई. साथ ही आगे भी समय-समय पर ऐसे शिविर लगाकर समस्याओं के त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया गया. इस अवसर पर जदयू के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव, बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अध्यक्ष बबलू कुमार, महामंत्री गंगाधर पांडे, राजेंद्र पात्रों, दीपू तिवारी, रसों बेहरा, शंभू कुमार झा, महालक्ष्मी देवी, अन्नू कुमारी, सुरजा देवी, योगिता तथा मीतू कुमारी समेत अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.