October 20, 2025

दुर्गापूजा पर हेलमेट चेकिंग स्थगित करे प्रशासन : शाह

IMG-20250928-WA0001

जमशेदपुर : जनता दल (यूनाइटेड) के जिला प्रवक्ता आकाश शाह ने दुर्गापूजा के दौरान शहरभर में की जा रही हेलमेट चेकिंग पर आपत्ति जताई है. कहा कि दुर्गापूजा हिंदुओं का महान पर्व है, जिसमें लाखों श्रद्धालु पूजन सामग्री की खरीदारी, मंदिरों में दर्शन और अन्य आवश्यक कार्यों हेतु सडक़ों पर निकलते हैं. ऐसे समय में ट्रैफिक पुलिस द्वारा अनावश्यक रूप से वाहन चालकों को रोककर परेशान करना निंदनीय और अनुचित है.
आकाश ने स्पष्ट किया कि सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन हर समय आवश्यक है, लेकिन धार्मिक पर्वों के दौरान इस प्रकार की कठोर चेकिंग जनता को असुविधा और परेशानी में डालती है. कई स्थानों पर तो हेलमेट पहनकर चलने वाले वाहन चालकों को भी रोक जाने और उनसे दुव्र्यवहार करने की सूचना मिली है, जो कि न्यायसंगत नहीं है. उन्होंने जिला प्रशासन और ट्रैफिक विभाग से मांग की है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर हेलमेट चेकिंग अभियान को पूर्ण रूप से बंद किया जाए, ताकि श्रद्धालु बिना किसी अवरोध और तनाव के इस पर्व को शांति और श्रद्धा के साथ मना सकें.