October 22, 2025

दुर्गापूजा के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने व हेलमेट जांच पर रोक लगाने की मांग

IMG-20250924-WA0003

जनता दल (यूनाइटेड) प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

जमशेदपुर : दुर्गापूजा के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. पार्टी के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि दुर्गापूजा जैसे बड़े पर्व पर जमशेदपुर के विभिन्न बाजार क्षेत्रों – साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई और मानगो में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पूजा सामग्री व अन्य सामानों की खरीदारी करने पहुंचते हैं. ऐसे समय में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाती है. सड़कों पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे आमजन के साथ-साथ महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को भारी असुविधा झेलनी पड़ती है.
ज्ञापन में कहा गया कि त्योहार के दौरान पुलिस द्वारा अत्याधिक ट्रैफिक चेकिंग करने से लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. कई बार लोग घंटों तक जाम और चेकिंग की वजह से फंसे रहते हैं, जिससे त्योहार का आनंद फीका पड़ जाता है. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल कार्यरत नहीं रहते, जिसके कारण दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. विशेषकर मानगो पुल, डिमना रोड, गोलमुरी, बर्मामाइंस इलाके में सड़क हादसों की संख्या चिंताजनक रूप से बढ़ गई है.
जदयू नेताओं ने भारी वाहनों के दिन में शहर के रास्ते से प्रवेश कराने पर भी आपत्ति दर्ज की है और भारी वाहनों के शहर मे प्रवेश को भी जाम लगाने का मुख्य कारण बताया. भारी वाहनों के सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से पार्किंग से हो रही दुर्घटनाओं पर भी उपायुक्त का ध्यान आकर्षित कराया.
उन्होंने मांग की कि विजयादशमी तक विशेष रूप से ट्रैफिक चेकिंग को स्थगित किया जाए, शहर के प्रमुख बाजारों और पुलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए तथा भारी वाहनों के दिन में प्रवेश पर सख्त रोक लगाई जाए. इस अवसर पर जदयू के जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, विकास साहनी, आकाश शाह, नीरज सिंह, राजेश कुमार, प्रेम सक्सेना, अमृता मिश्रा, विनोद सिंह, भारत पांडे, विजय सिंह, दीपक गौड़, विकास रजक, ममता सिंह, प्रवीण सिंह, लालू गौड़ , राकेश कुमार, बबलू कुमार, शंकर कर्मकार, अर्जुन यादव, चुन्नू भूमिज, अशोक कुमार, अतुल सिंह, मनोज ओझा, दिलीप प्रजापति, गणेश चंद्र समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.