October 17, 2025

नामांकन सभा में जुटा जनसैलाब, सीएम हेमंत सहित कई मंत्री व विधायक रहे मौजूद

IMG-20251017-WA0008

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव : झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने भरा पर्चा

जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के नामांकन सभा में भारी जन सैलाब उमड़ी. इस अवसर पर झामुमो के केन्द्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कोल्हान के कई मंत्री, विधायक तथा पार्टी नेता मौजूद रहे. पोटका विधायक संजीव सरदार भी अपनी भागीदारी निभाई और उन्होंने सभा में संबोधन कर जनता से तीर-कमान निशान पर मुहर लगाने की अपील की. कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ कई स्टार प्रचारक जिनमें परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ, पूर्व मंत्रीगण, बहरागोड़ा, जुगसलाई, मझगांव विधानसभा क्षेत्रों के विधायकगण, पूर्व विधायकगण, इंडी गठबंधन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आमजन मौजूद थे.
इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव केवल एक राजनीतिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि स्व. रामदास सोरेन के त्याग, तप और जनता के प्रति अपनापन को याद करने का अवसर है. उन्होंने कहा कि घाटशिला की जनता इस बार भी विकास और विश्वास के प्रतीक तीर-कमान निशान पर अपना समर्थन देगी. कहा कि स्व. रामदास सोरेन ने जनता के बीच रहकर जनहित के कार्य किए. आज उनके पदचिह्नों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है. घाटशिला की जनता झामुमो को जीता कर उनको सच्ची श्रद्धांजलि देगी. सभा के दौरान वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहे, वीर रामदास सोरेन अमर रहे और घाटशिला की जनता जिंदाबाद जैसे नारे पूरे कार्यक्रम स्थल गूंजता रहा.