October 24, 2025

मोनू के भजनों पर भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु

IMG-20250901-WA0003

जुगसलाई : विसर्जन के साथ 5 दिवसीय गणेशोत्सव का समापन

जमशेदपुर : जुगसलाई एमई स्कूल रोड स्थित संकल्प रेसिडेंसी में पांच दिवसीय गणेश उत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ किया गया. उत्सव का समापन रविवार को गणपति बप्पा के विसर्जन के साथ हो गया. इसके अंतर्गत एकदिन पूर्व भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसने भक्तिमय वातावरण को और जीवंत बना दिया. भक्ति और उल्लास से भरपूर इस संध्या में महिलाएं और उनके पति पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे नजर आए. सभी ने मिलकर गणपति बप्पा की महिमा का गुणगान किया. स्थानीय गायक मोनू शर्मा ने अपनी भजनों से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और माहौल को भक्ति रस में डूबो दिया.
उत्सव को और रोचक बनाने के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं ने खास आकर्षण बटोरा. सीट एंड ड्रॉ, फैंसी ड्रेस, रंगोली बनाओ, चैस और बॉलीवुड नाइट जैसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कृत किया गया. रेसिडेंसी के निवासियों ने मिलकर गणेशोत्सव को यादगार बना दिया और आपसी सौहार्द का संदेश दिया.