जुगसलाई के महाकालेश्वर छठ घाट की साफ सफाई शुरू

छठ व्रतधारियों के लिए हर सुविधा रहेंगी मौजूद
जमशेदपुर : जुगसलाई के श्री श्री महाकालेश्वर छठ घाट समिति द्वारा छठ व्रतधारियों की सुविधा के लिए नदी घाट की साफ सफाई का काम तेजी से चल रहा है. दुर्गापूजा के विसर्जन के दिन से ही साफ सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. युद्ध स्तर पर सफाई का कार्य चल रहा है. इसमे सबसे बड़ी परेशानी और चुनौती सभी जगह से आकर छठ घाट पर मिलने वाले नाले से होती है क्योंकि नाले का कचरा नदी में फैल जाता है उसके साथ ही प्लास्टिक एवं और कपड़े व गंदगी फैल जाता है, जिसे साफ करने में बहुत परेशानी होती है. नाले की भी कटाई लगभग 1 किलोमीटर दूर तक कर नाले को दूसरे तरफ घुमाया जाता है. इस बार भी नदी तट पर प्रकाश हेतु 25 बिजली के टावर लगाए जाएंगे एवं 24 की संख्या में चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे. अस्थाई शौचालय की व्यवस्था रहेगी. व्रतधारियों के आने वाले पूरे रास्तों पर दरी व कालीन बिछाया जाएगा एवं सुबह व्रतधारियों के लिए सामाजिक संस्थाओ के सहयोग से हलवा, चना, चाय, बिस्कुट, पकौड़ी नाश्ते की व्यवस्था की जाएगी. पूरे छठ घाट समेत रास्तो पर विद्युत् सज्जा, फूल के तोरण द्वार एवम छठ घाट की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से की जाएगी.
व्रतधारियों की सुविधा के लिए प्रशासन के सहयोग से एंबुलेंस, डॉक्टर की टीम एवं सभी कार्यकर्ता हर समय तत्पर रहेंगे. दूध, गंगाजल, आम के दातुन, अगरबत्ती की निशुल्क व्यवस्था भी की जा रही है. छठ घाट का उद्घाटन सांसद विद्युत वरन महतो एवं समाजसेवी आस्तिक महतो समेत समाजसेवीयो द्वारा 27 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे किया जाएगा. जो बुजुर्ग चलने मे असमर्थ होंगे उन्हें समिति द्वारा व्हीलचेयर द्वारा लाने ले जाने की व्यवस्था भी की जायेगी. समिति के सदस्य संरक्षक विजय सिंह पप्पू, अध्यक्ष वीर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह, महासचिव पप्पू सिंह, उपाध्यक्ष नारायण सिंह, विजन सिंह, संतोष दुबे, जयंत सिंह डब्बू, मनोज शर्मा, राजीव सिन्हा, संजय सिंह, विमल शर्मा, श्याम गुप्ता, गिरधारी शर्मा, विशाल, रवि, छोटू सहित कार्यकर्ता लगे है.