December 1, 2025

जुगसलाई का महाकालेश्वर छठ घाट समिति बना आकर्षण

IMG-20251028-WA0017

व्यवस्था देख भक्त हुए मंत्रमुग्ध

जमशेदपुर : जुगसलाई में श्री श्री महाकालेश्वर छट घाट समिति द्वारा इस वर्ष भी महापर्व छठ के अवसर पर मॉडल छठ घाट का निर्माण किया गया, जहां काफी संख्या में व्रतधारियों एवं धर्मप्रेमी जुटे तथा सूर्य को अघ्र्य अर्पित किया. छठ घाट पर आकर्षक विद्युत सज्जा, साफ-सफाई एवं चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. पूरे घाट की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. साथ ही श्रद्धालुओं के सहयोग हेतु समिति के कार्यकर्ता, पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी, गोताखोर, एम्बुलेंस चिकित्सा सुविधा, पेयजल व्यवस्था की गई थी.
छठ घाट का उद्घाटन समाजसेवी आस्तिक महतो, राजेश मेंगोतिया लड्डू, छितरमल धूत, गिरधारी शर्मा, कमल किशोर अग्रवाल ने किया. सुबह के लिए गंगाजल, अगरबत्ती, दातुन एवं गाय दूध की व्यवस्था की गई थी. साथ ही सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से चाय, काफी, बिस्कुट, हलवा, खीर, पकौड़ी का वितरण घाट परिसर में किया गया. पूरे आयोजन को सफल बनाने में संरक्षक विजय कुमार सिंह पप्पू, अध्यक्ष बीर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह, महासचिव राकेश सिंह सहित नारायण सिंह, संतोष दुबे, विजन सिंह, सतीश जायसवाल, सतीश गोयल, श्याम गुप्ता, अविनाश साल, सत्यनारायण मुन्ना अग्रवाल, दीपक हल्दिया सहित कई सदस्य सक्रिय रहे.

बारिश से टूटी नाला, नदी में लगे बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त
छठ व्रतधारियों की सुविधा के लिए श्री महाकालेश्वर छठ घाट जुगसलाई मे नदी तट पर 25 बिजली का खंभे एवं 20 चेंगिग रूम बनाये गये थे. आज सुबह प्रात:कालीन अघ्र्य के बाद सामान हटाने का कार्य चल ही रहा था कि अचानक आई भारी बारिश के कारण छठ घाट में बहनेवाला गंदा नाला पूरे उफान पर आ गया और सीधे नदी में बहने लगा. इसकारण बिजली के खम्भे को निकालनेवाला जेसीबी नदी में फंस गया और खंभे निकालने का काम बाधित हुआ. कई खंभे गिर भी गए. बहुत सारे कालीन, मैट जो नदी के तट पर बिछाए गए थे वह भी बह गए. बांस के खंभे जो लगाए गए थे चेंजिंग रूम में वह भी बह गए.