स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश देने के लिए दौड़े युवा

जुगसलाई में मारवाड़ी युवा मंच व टाटानगर अचीवर्स शाखा का ‘वॉकथॉन’
जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा एवं टाटानगर अचीवर्स शाखा द्वारा आयोजित वॉकथॉन में सैकड़ों युवाओं ने भाग लेकर समाज में एकता, स्वास्थ्य और जागरूकता का संदेश दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मानव केडिया एवं झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के मंडलीय उपाध्यक्ष मोहित मूनका ने फ़्लैग ऑफ कर किया. कार्यक्रम का उद्देश्य स्वस्थ जीवन शैली अपनाना और अपने शरीर की फिटनेस पर ध्यान देना था.
वॉकथॉन की शुरुआत जुगसलाई पार्क से हुई तथा जुगसलाई फाटक होते हुए पुनः जुगसलाई पार्क में इसका समापन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष विकाश शर्मा एवं टाटानगर अचीवर्स शाखा के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने की. जमशेदपुर शाखा के सचिव हेमंत हर्ष अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि टाटानगर अचीवर्स शाखा के सचिव विजय सोनी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
कार्यक्रम में प्रांतीय निवर्तमान कोषाध्यक सुगम सरायवाला, सहायक मंत्री सौरव सोंथालिया, प्रांतीय अमृतधारा संयोजक अश्विनी अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक उद्यमिता विकास विष्णु गोयल सहित जमशेदपुर शाखा के सदस्यों में उपाध्यक्ष हेमंत गुप्ता, आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनुप शर्मा, स्वास्थ्य संयोजक संदीप अग्रवाल, अंगदान संयोजक संजय अग्रवाल, अमृतधारा संयोजक नीरज शर्मा, गौसेवा संयोजक राजकुमार मित्तल, सोशल मीडिया प्रभारी रवि शंकर सोनी, कन्या भ्रूण हत्या संयोजक नितिन बरवालिया, राजनीतिक चेतना संयोजक जितेश अग्रवाल, पर्यावरण संरक्षण संयोजक उत्सव अग्रवाल सहित मंच के अनेक सदस्य उपस्थित थे.