October 23, 2025

बाइक से न करें स्टंट, मोटरसाइकिल में दो लोग सवार हो रुट में चलें

IMG-20250903-WA0013


जुलूस-ए-मोहम्मदी 5 को : सैकड़ों वोलेंटियर संभालेंगे ट्रॉफिक व्यवस्था
मानगो से शुरु होकर साकची आमबगान होते हुए धतकीडीह में होगा संपन्न

जमशेदपुर : हजऱत मुहम्मद के जन्मदिन ‘ईद मिलादुन नबी’ के अवसर पर 5 सितंबर को निकलनेवाले ‘मोत्तहिदा जुलूस-ए-मोहम्मदी’ की तैयारियां पूरी कर ली गई है. उक्त जानकारी जुलूस की आयोजक संस्था तंजीम अहले सुन्नत व जमात के उलेमा-ए-कराम ने धतकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम में आयोजित प्रेसवार्ता में दी.
तंजीम के महासचिव मुफ्ती जियाउल मुस्तफा क़ादरी ने बताया कि जुलूस में अमन व शांति का पैग़ाम देनेवाली हदीसों का प्रदर्शन, इस्लाम की शिक्षा, देश-प्रेम की छवि नजर आएगी. जुलूस का नेतृत्व उलेमा-ए-कराम करेंगे, जो सबसे आगे होंगे. 500 से अधिक वोलंटियर जुलूस और यातायात व्यवस्था में सहायता करेंगे. एम्बुलेंस और आवश्यक सेवा वाहनों के लिए रास्ता तुरंत छोड़ा जाएगा. जुलूस में शामिल होनेवाले लोगों से अपील की गई कि वे डीजे साउंड सिस्टम लेकर नहीं आए. साथ ही नक़ली तलवार आदि के प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी गई है.
बताया कि जुलूस में सबसे आगे उलेमा-ए-करमा रहेंगे उसके पीछे आवाम रहेगी. तंजीम अहले सुन्नत ने लोगों से अपील की है कि जुलूस में शामिल कोई भी व्यक्ति किसी भी अन्य देश का झंडा अपने साथ लेकर नहीं आएगा, सारे लोग इस्लामी झंडे लेकर चलेंगे. जो लोग मोटरसाइकिल, छोटी गाडिय़ां लेकर जुलूस में शामिल होंगे, वे सभी वाहनों को को पैदल चलनेवालों के पीछे रखेंगे और आगे आने का प्रयास नहीं करेंगे. नौजवानों को हिदायत दी गई कि मोटरसाइकिल से स्टंट ना करें और मोटरसाइकिल पर दो ही लोग सवार होकर दिए गए रूट पर अपनी गाडिय़ों को जुलूस के साथ आगे बढ़ाएं. प्रेस वार्ता में मुफ्ती जियाउल मुस्तफा, मौलाना बुरहानुल होदा, माजिद अख्तर, मौलाना कलीमुद्दीन, मौलाना इम्तियाज आदि मौजूद थे.