October 20, 2025

‘स्टार्ट अप ड्रीम चेंजर्स’ नृत्य नाटिका ने जीता दर्शकों का दिल

IMG-20251019-WA0006

जुस्को स्कूल साउथ पार्क के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में 170 विद्यार्थी सम्मानित

जमशेदपुर : जुस्को स्कूल साउथ पार्क में शनिवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 170 विद्यार्थियों को शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुशासन और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जेम फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी रूचि नरेंद्रन थीं. उद्घाटन के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ‘स्टार्ट-अप ड्रीम चेंजर्स’ नाटक और नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया.
मुख्य अतिथि ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि सफलता के लिए ईमानदारी, नवाचार और जीवन मूल्यों का संतुलन आवश्यक है. उन्होंने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की प्रशंसा की. जेम फाउंडेशन के प्रशासक ए एफ मेडान, जेम फाउंडेशन के सीनियर मैनेजर जीजू थॉमस, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी (टुन्नु) सहित जेम स्कूलों के प्राचार्य एवं समन्वयक भी उपस्थित थे. प्रधानाचार्या मिली सिन्हा ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर गर्व जताया. माध्यमिक वर्ग में शुभ्रांशु शेखर मलिक, हर्षित राज, अरित्र सरकार और उच्च माध्यमिक वर्ग में तेगवीर सिंह और इमरान वकील को ओवरऑल ऑलराउंडर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. मौके पर काफी संख्या में स्कूल के छात्र अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित रहे.