October 23, 2025

डांस प्रतियोगिता के सफल बच्चे हुए पुरस्कृत

IMG-20251023-WA0006

कदमा रामनगर सहारा काम्प्लेक्स

जमशेदपुर : काली पूजा के अवसर (उपरांत) पर सहारा काम्प्लेक्स कदमा रामनगर के सहारा काम्प्लेक्स काली पूजा कमेटी के तत्वावधान में बच्चे बच्चियों के बीच डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमे प्रतिभागी के रूप में अदविका शर्मा, सुनैना, नाम्या राव, अभिज्ञा चक्रवर्ती, अंशु, सौम्या, उमा बभतीया, उत्कर्ष, गुरु, सियासी एवं अन्य शामिल थे.
पूजा कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि वैश्य एकता मंच प्रदेश महासचिव श्रीकांत देव, विशिष्ट अतिथि मंच के जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद जायसवाल, कमेटी के चेयरमैन कौशल कुमार सिंह एवं पूजा कमिटी अध्यक्ष दिनेश शर्मा को चुनरी औढाकर व पुष्प देकर सम्मानित किया गया. दूसरी ओर डांस प्रतियोगिता के जज राज्यालक्ष्मी राव, आदित्य घोष, सोनाली शर्मा के निर्णय के मुताबिक अदाविका शर्मा- प्रथम, उत्कर्ष व सुरमीट- द्वितीय एवं अभिज्ञा को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का संचालन राजेश्वर साहू ने किया. अभिभावक व डांस प्रेमी सदस्यों में मुख्य रूप से सुषमा देवी, जे पी साहू, सनत कुमार महतो, आनंद राव, मोहनी कुमारी, अजय सिंह, बंटी राव, नेहा कुमारी, रोहित, कमलेश, विजय कुमार, संजीव अवस्थी, चिरंजीत शर्मा, राजन सरकार, प्रज्ञा सरकार एवं अन्य लोगों ने प्रतियोगिता का लुफ्त उठाया.