October 17, 2025

कदमा में डोर-टू-डोर घूमे भाजपा व जदयू कार्यकर्ता

IMG-20251013-WA0003


समस्याओं से हुए अवगत, समाधान का दिया आश्वासन

जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने कदमा उलियान के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. भाजपा-जदयू के लोगों ने स्थानीय निवासियों से मिल कर न सिर्फ उनकी समस्याएं सुनीं बल्कि उन्हें एक रजिस्टर में नोट भी किया और जो समस्या जिस विभाग से जुड़ी थीं, उनके अधिकारियों से बात करना भी तय किया. हर समस्या के समाधान का प्रयास भी प्रारंभ कर दिया गया है.
इस डोर-टू-डोर कैंपेन में सबसे ज्य़ादा समस्या साफ-सफाई को लेकर सामने आई. स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि उनके इलाके में साफ-सफाई की स्थिति काफी खराब है. लोगों ने गंदगी के ढेर भी दिखाए.
स्थानीय लोगों ने पुरानी स्ट्रीट लाइटों को बदल कर नई स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग भी रखी. भाजपा और जदयू के साथियों ने आपस में विचार-विमर्श किया कि समस्या के समाधान के लिए विभिन्न क्षेत्रों में बूथ स्तर पर कमेटी बनाई जाए और कमेटी ही अपने-अपने क्षेत्रों में समस्या का समाधान करने का प्रयास करेगी.
उन्होंने कदमा क्षेत्र के नीमतल्ला पथ, मधुसूदन पथ, बनियापाड़ा क्षेत्र, उलियान हरि मंदिर लाइन, धोबी लाइन, उलियान मेन रोड, उलियान टैंक रोड, नर्मदा पथ, नजरुल पथ, बंधु पथ आदि का भ्रमण किया और लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुन कर नोट भी किया. इस दौरान राकेश सिंह, नीरज सिंह, राजेश सिंह, टीटू दास, भीम सिंह, संजीव आचार्या, राणा प्रताप सिंह, धरन सिंह, केपी सिंह, उमेश ठाकुर, अजीत सिंह, डिपल विस्वास, रंजन भगत, राजन नायक, संजीत सिंह, रविशंकर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.