महिला भक्तों ने किया ललिता सहस्रनाम का जाप

श्री राम पादुका आश्रम, कदमा
जमशेदपुर : नवरात्रि उत्सव के उपलक्ष्य में श्री राम पादुका आश्रम की महिला सदस्यों ने आज कदमा फार्म एरिया स्थित आश्रम परिसर में श्री ललिता सहस्रनाम का जाप किया. इस दौरान, श्री गणेश अष्टक, श्री महिषासुर मर्दिनी श्लोक, श्री ललिता नवरत्न माला, श्री भुवनेश्वरी श्लोक, श्री दुर्गा अष्टोत्तर श्लोक, श्री लक्ष्मी अष्टोत्तर श्लोक और श्री सरस्वती अष्टोत्तर श्लोक, श्री कामाक्षी स्तोत्र और देवी स्तुति के कई अन्य श्लोकों का भी जाप किया गया. महाआरती के बाद श्री राम पादुका आश्रम की सदस्यों द्वारा भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया. कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी महिलाओं को फूल-मालाएँ, चूड़ियाँ और उपहार भी भेंट की गई.