October 23, 2025

शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर सम्मान समारोह

IMG_20250904_170624

भवप्रीता सेवा सामाजिक संस्था

जमशेदपुर : शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर ‘भवप्रीता सेवा सामाजिक संस्था’ की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कदमा शास्त्रीनगर स्थित तरूण संघ स्कूल में बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को सम्मानित कर उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया.
कार्यक्रम में संस्था की संरक्षिका नीरू सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं, जो नई पीढ़ी को शिक्षा, संस्कार और सही दिशा प्रदान करते हैं. तरूण संघ स्कूल के शिक्षक सीमित संसाधनों के बीच बस्ती के बच्चों को शिक्षित कर समाज में बदलाव लाने का कार्य कर रहे हैं. समारोह में शिक्षकों को अंगवस्त्र, स्वामी विवेकानंद जी की पुस्तकें और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान संस्था की अध्यक्ष मोहिनी सिंह, संरक्षिका नीरू सिंह, समाजिक कार्यकर्ता विनिता साह, सीमा सिन्हा, सपना सिंह एवं सीमा सिंह सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे.