मां जगद्धात्री के आशीर्वाद से मिलती है सकारात्मक ऊर्जा
काले ने किया सीतारामडेरा ईस्ट बंगाल कॉलोनी पूजा पंडाल का उद्घाटन
जमशेदपुर : सीतारामडेरा स्थित ईस्ट बंगाल कॉलोनी में श्री श्री जगद्धात्री पूजा कमेटी, न्यू बॉयज क्लब द्वारा आयोजित भव्य पंडाल का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले ने किया. इस अवसर पर श्री काले ने मां जगद्धात्री से प्रदेश एवं शहरवासियों की सुख, शांति, समृद्धि और कल्याण की कामना की. उन्होंने कहा कि मां जगद्धात्री शक्ति, संयम और करुणा की प्रतीक हैं और उनके आशीर्वाद से समाज में सकारात्मक ऊर्जा, सद्भाव एवं एकता का संचार होता है.
श्री काले ने आयोजन समिति के सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक उत्सव समाज में आपसी प्रेम, भाईचारे और एकजुटता की भावना को सशक्त करते है. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और मां जगद्धात्री के जयकारों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा.
