December 1, 2025

भगवान सूर्य से प्रदेश की उन्नति की प्रार्थना

IMG-20251028-WA0010

● काले ने छठ महापर्व पर दिया संध्या अर्घ्य

जमशेदपुर : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने लोक आस्था के महान पर्व छठ महापर्व के अवसर पर केबुल टाउन स्थित घाट पर संध्या अर्घ्य अर्पित किया. इस दौरान उन्होंने भगवान भास्कर से प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की. इस अवसर पर श्री काले ने कहा कि छठ महापर्व भारतीय संस्कृति की उस अनुपम परंपरा का प्रतीक है, जहाँ सूर्योपासना और प्रकृति के प्रति आभार प्रकट किया जाता है. यह पर्व संयम, श्रद्धा और स्वच्छता के साथ समाज में एकता एवं सद्भाव का संदेश देता है.
उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों की आस्था और समर्पण वास्तव में प्रेरणादायक है. यह पर्व हमें आत्मसंयम, अनुशासन और सेवा की भावना सिखाता है, साथ ही समाज में सकारात्मकता और समरसता फैलाने का संदेश भी देता है. श्री काले ने प्रदेश सहित समस्त देशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएँ दीं और प्रार्थना की कि भगवान भास्कर की कृपा से शांति, प्रगति और खुशहाली सदा बनी रहे.