करम महोत्सव आज, पीहू रानी के झूमर पर झूमेेंगे शहरवासी

मंत्री श्रवण व श्रीकांत के साथ विद्युत, सरयू व टाइगर जयराम करेंगे शिरकत
जमशेदपुर, 30 अगस्त : कुड़मी सेना की ओर से कल 31 अगस्त को बिस्टुपुर गोपाल मैदान में करम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमे परंपरा व संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा. इस दौरान जहां बच्चों के मनोरंजन हेतु जादू, परंपरा का निर्वाह करते हुए करम डाल की पूजा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत झूमर गान होगा. पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाते हुए अतिथि तथा वहां आनेवाले सभी लोगों को फलदार पौधों का वितरण किया जाएगा. कार्यक्रम के संबंध में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने बताया कि कल कार्यक्रम की शुरुआत अपरान्ह 2 बजे जादू शो से होगा, जिसमे शहर के विख्यात जादूगर किंगशुक मुखर्जी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद खडग़पुर (प. बंगाल) की गायिका पीहू रानी महतो झूमर गीत प्रस्तुत करेंगी. तत्पश्चात झारखंड व ओडिशा के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
मुख्य समारोह अतिथियों का सम्मान व उनके द्वारा करम डाल की पूजा से शुरू होगी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार के ग्राम विकास मंत्री श्रवण कुमार तथा अन्य अतिथियों में प बंगाल के मंत्री श्रीकांत महतो, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय व डुमरी के विधायक टाइगर जयराम महतो शामिल होंगे. मौके पर कु?मी नेताओं को ‘कुड़मी रत्न’ से सम्मानित किया जाएगा. शनिवार को आयोजन स्थल का मुआयना करनेवालों में शैलेंद्र के साथ नेपाल महतो, सोमनाथ महतो, गणेश गोप, हराधन, प्रबीर महतो, विजय महतो, सूरज महतो, अजय महतो, विष्णुदेव महतो, मनोज महतो, रमेश महतो, रोहित महतो, देव महतो आदि शामिल थे.