October 23, 2025

आदिवासी समाज की सांस्कृतिक धरोहर है करम : काले

IMG-20250908-WA0002

बिरसानगर में उराँव समाज समिति के कार्यक्रम में हुए शामिल

जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नं. 6 में आदिवासी उरांव समाज समिति के तत्वावधान में करम पर्व महोत्सव सह वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को सम्मानित करते हुए श्री काले ने युवाओं को प्रोत्साहित किया. कहा कि करम पर्व आदिवासी समाज की सांस्कृतिक धरोहर है, जो भाई-बहन के स्नेह, प्रकृति संरक्षण और सामाजिक एकजुटता का संदेश देता है.
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं एवं संस्कारों से जोडऩे का कार्य करते हैं. साथ ही समाज के युवाओं को शिक्षा, खेलकूद और सामाजिक सहयोग की दिशा में प्रेरित करते हैं. आयोजन को सफल बनाने में पाहन महावीर कुजूर, राकेश उरांव, रामू तिर्की, अनुप टोप्पो, बुधराम खालको, गणेश कुजूर, कार्तिक उरांव, डॉ. विनु पाहन, बिरसा तिर्की, सावन लकड़ा, बबलू खालको, किशोर लकड़ा, सोना कोया, राजेश तिर्की, संतोष लकड़ा, प्रकाश कोया सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा. समारोह में काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे और पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ करम पूजा में शामिल हुए.