October 18, 2025

करीम सिटी कॉलेज में एनएसएस इकाई का नया सत्र शुरु

IMG-20250826-WA0017


जमशेदपुर, 26 अगस्त : करीम सिटी कॉलेज, साकची में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा नए सत्र का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस क्लैप और स्वागत नृत्य से हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डाला. इसके बाद विद्यार्थियों ने स्वागत भाषण, गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में एनएसएस के पूर्व अध्यक्ष रिंकू कुमार और मानव घोष मौजूद थे. कार्यक्रम में एनएसएस के पूर्व छात्र भी शामिल हुए और उन्होंने नए सत्र की टीम का परिचय कराया.
सौरभ और सुजाता ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किया. इस दौरान सैयद साजिद परवेज ने पीपीटी के माध्यम से इकाई की गतिविधियों, उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया. एनएसएस के वर्तमान अध्यक्ष जयकृष्णा ने विभिन्न गतिविधियों पर आधारित वीडियो प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के दौरान एन एस एस वॉलिंटियर्स ने इच्छुक छात्रों को फॉर्म दिया और इसकी जानकारी भी दी. कार्यक्रम का संचालन आयुष अस्थाना व धन्यवाद ज्ञापन काशिफा ने किया.