राष्ट्रीय एकता ही किसी भी देश की सबसे बड़ी ताकत
● करीम सिटी कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा वेबिनार
जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर वेबिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और सामूहिकता की भावना को सशक्त बनाना था. शुरुआत में संयोजक डॉ. आले अली ने राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज़ ने कहा कि राष्ट्रीय एकता किसी भी देश की सबसे बड़ी ताकत होती है. जब हम सभी धर्म, भाषा और संस्कृति से ऊपर उठकर एक भारत के रूप में सोचते हैं, तभी सच्चे अर्थों में विकास संभव है. उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे आपसी भाईचारे और एकजुटता की भावना को हमेशा बनाए रखें. एनएसएस कोऑर्डिनेटर सैयद साजिद परवेज़ ने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय सेवा योजना की भावना के अनुरूप समाज में एकता और सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया.
मुख्य अतिथि वक्ता डॉ. आई एस सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान और राष्ट्रीय एकता की आवश्यकता पर चर्चा की. धन्यवाद ज्ञापन डा आले अली ने किया. कार्यक्रम में डॉ फखरुद्दीन अहमद, डा फरजाना अंजुम, डॉ इनायत बानो, डॉ बी एन त्रिपाठी, डॉ अनवर शहाब, प्रो मोहम्मद ईसा तथा जामे मिलिया विश्वविद्यालय से रिसर्च एसोसिएट जैनुल आबेदीन के अलावा कई शिक्षक शामिल हुए.
