केसीसी : नौ दिनों का संकाय विकास कार्यक्रम शुरू
जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज, साकची के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल के तत्वाधान में 9 दिनों का अल्पकालीन संकाय विकास कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जो आगामी 14 नवंबर तक चलेगा. यह कार्यक्रम मालवीय मिशन टीचर ट्रेडिंग प्रोग्राम तथा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. यह ऑनलाइन कार्यक्रम एनईपी 2020 ओरिएंटेशन एंड सेनीटाईजेशन प्रोग्राम के नाम से आयोजित किया जा रहा है. यह प्रोग्राम सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी, प्राइवेट कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट के फैकल्टी मेंबर्स तथा रिसर्च स्कॉलर्स के लिए है. करीम सिटी कॉलेज के लगभग सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. कॉलेज की ओर से यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज के निर्देशन में संपन्न हो रहा है. कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ एस एम यहिया इब्राहिम तथा को-ऑर्डिनेटर डॉ मोहम्मद मोइज अशरफ हैं.
