October 18, 2025

शिक्षक व छात्रों ने केक काटकर मनाई खुशियां

IMG_20250905_173336

करीम सिटी कॉलेज के शिक्षा संकाय का कार्यक्रम

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज के शिक्षा संकाय द्वारा मानगो कैंपस में शिक्षक दिवस मनाया गया. शिक्षकों का स्वागत झारखंड की संस्कृति को दर्शाते हुए ढोल नगाड़े के साथ किया गया. कार्यक्रम के सूत्रधारों ने प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज एवं शिक्षकों को गुलदस्ता देकर किया. बी.एड सेमेस्टर 2 के छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. बी एड की छात्रा मरियम ने डॉ राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला. तत्पश्चात बी.एड. एवं डी.एल.एड. के ग्रुप लीडरों ने प्राचार्य, विभागाध्यक्ष एवं सभी संकाय सदस्यों को गुलदस्ता एवं उपहार दिये. ग्रुप लीडर प्रेरणा, राहुल, सुलेमान और इशरत के साथ प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज और संकाय के शिक्षकों ने केक काट कर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी. मंच का संचालन प्रथम, बारिशा, आलिया और फ़रज़ैन ने किया. सेमेस्टर 2 के छात्रों ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया. शिक्षा दिवस के महत्व को दर्शाते हुए एक नाटक की प्रस्तुति दी गई. इसके बाद विभागाध्यक्ष डॉ सुचेता भुइयां ने अपनी बातें रखी. यह कार्यक्रम प्रो. पंकज कुमार झा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ.