शिक्षक व विद्यार्थियों ने गोपबंधु के जीवनी पर डाला प्रकाश

करीम सिटी कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित
जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज के ओडिय़ा विभाग के तत्वावधान में गोपबंधु दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ओडिय़ा के अलावा अन्य भाषाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया. सभा की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधान परीक्षा नियंत्रक एवं बांग्ला विभाग के अध्यक्ष डॉ बी एन त्रिपाठी ने की. ओडिय़ा विभाग अध्यक्षा डॉ अनुपमा मिश्रा ने विद्यार्थियों तथा अन्य अतिथि शिक्षकों का स्वागत किया और गोपबंधु दास की जीवनी पर प्रकाश डाला. बताया कि गोपबंधु दास ओडि़सा के एक सामाजिक कार्यकर्ता, स्वतंत्रतता संग्राम सेनानी एवं साहित्यकार थे. उन्हें उत्कल मणि के नाम से जाना जाता है.
डॉ त्रिपाठी ने बताया कि ओडि़सा में राष्ट्रीयता एवं स्वाधीनता संग्राम की बात पर गोपबंधु दास का नाम सर्वप्रथम आता है. वे उत्कल के विशिष्ट दैनिक पत्र ‘समाज’ के संस्थापक भी थे. विद्यार्थियों ने भी अपने विचार रखें. लिपिका नायक ने भाषण दिया तथा शिखा परिहारी ने कविता प्रस्तुत की. सभा में डॉ शाहबाज अंसारी तथा डॉ मोहम्मद शाहनवाज शामिल हुए. हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ संध्या सिंहा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.