करीम सिटी कॉलेज में मैनेजमेंट क्लब का पुनर्गठन

● डिपार्टमेंट ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा “मिट एंड ग्रीट” इवेंट आयोजित
जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा “मिट एंड ग्रीट” इवेंट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मैनेजमेंट क्लब का पुनर्गठन किया गया जिसके सदस्य संकाय के छात्र-छात्राएं होते है जिनमें मेहर फातिमा, अकरम रशीद, उम्मे हबीबा, शाह फ़हाद, अफाक आलम, सी वंदना, क्वासी अकरम, नालेन रसुल, उजमा सकीना और अनुकूल मोदक को क्लब सदस्य बनाया गया. विभाग द्वारा “स्टार कैटगरी” अवार्ड छात्रों को उनके शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए दिया गया जिनमें मेहर फातिमा, शाह फ़हाद, सिमरन चौधरी और अब्दुल हाफिज शामिल है.
कॉलेज के प्राचार्य मोहम्मद रेयाज ने अपने संबोधन में छात्रों को प्रबंधन, नेतृत्व और सहयोग के भावना के महत्व पर प्रकाश डाला. विभागाध्यक्ष डॉ आफताब आलम ने क्लब के भावी योजनाओ एवम् छात्रों के व्यक्तित्व विकास पर चर्चा की. मौके पर वाणिज्य संकाय की डॉ जी. विजयलक्ष्मी, डॉ रश्मि अख्तर और डॉ फौजिया तबस्सुम मौजूद रही. विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जिनमें कविता पाठ, शायरी, गायन कला और भाषण के द्वारा छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय कराया. धन्यवाद ज्ञापन सारिया परवेज़ जबकि संचालन उम्मे हबीबा ने किया.