एआई पर विद्यार्थियों को मिली अहम जानकारी
करीम सिटी कॉलेज में ‘सोल’ कार्यक्रम
जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा ‘सोल’ का आयोजन किया गया , जिसका विषय ‘एआई इन एक्शन : ट्रांस्फोर्मिंग लिव्स’ था. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. दिपतेन्दु हालदार (कोलकाता) उपस्थित थे. उन्होंने एआई के बारे में जानकारी दी और कहा कि आज के युग के सबसे महत्वपूर्ण तकनीकी क्रांति में से एक है जो न केवल उद्योग जगत बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यवसाय,
और दैनिक जीवन के हर क्षेत्र को बदल रही है. उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि किस प्रकार एआई के उपयोग से मानव जीवन सुविधाजनक बनता जा रहा है. उन्होंने छात्रों को नए तकनीक और एप्स की जानकारी दी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को तकनीक से जोड़ते है और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं।
इसके पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ आफताब आलम ने प्रो. हालदार का स्वागत किया और विद्यार्थियों को इस महत्वपूर्ण विषय पर जागरूक होने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम का संचालन तैयबा शमीम और सारिया परवेज़ ने किया.
