October 22, 2025

भजन व रामचरितमानस की चौपाई के साथ रामलीला का मंचन

IMG-20250922-WA0006

जमशेदपुर : साकची रामलीला मैदान में श्री श्री रामलीला उत्सव समिति के तत्वावधान में रामलीला का मंचन किया गया. कलाकारों ने आज के प्रसंग में राम व रावण जन्म की कथाओं का मंचन प्रस्तुत किया. रावण के किरदार को गोविंद मिश्रा ने जीवंत कर दिया, वहीं भगवान श्रीराम की भूमिका में राहुल तिवारी ने दर्शकों का मन मोहा. मंचन के दौरान दिखाया गया कि किस प्रकार रावण, कुंभकर्ण और विभीषण ने कठोर तपस्या कर ब्रह्मा जी को प्रसन्न किया. ब्रह्मा जी ने उन्हें वरदान दिया, जिसके बाद रावण ने अपना आक्रामक रूप धारण कर तीनों लोकों पर विजय प्राप्त की. वरदान के प्रभाव से वे असुरों का स्वामी और देवताओं के लिए संकट का कारण बन गया. रावण के अत्याचारों से समस्त लोक भयभीत हो उठे और चारों ओर त्राहि-त्राहि मच गई. तब देवताओं ने भगवान विष्णु से प्रार्थना की कि वे इस संकट से उन्हें मुक्ति दिलाएं. इसके बाद राम जन्म का दृश्य प्रस्तुत किया गया. कथा में दिखाया गया कि राजा दशरथ ने पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ कराया. जिसके फलस्वरूप माता कौशल्या ने श्रीराम को जन्म दिया. भगवान राम के जन्म के समय पूरा मैदान जयघोष और भक्ति गीतों से गूंज उठा.

रामलीला मैदान में उमड़ी दर्शकों की भारी भीड़
रामलीला मैदान में सोमवार की रात दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी. बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी श्रद्धा और उत्साह के साथ कथा का आनंद लेते रहे. मंचन के बीच-बीच में भजन और रामचरितमानस की चौपाइयों का गायन भी किया गया, जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया. समिति ने बताया कि आगामी दिनों राम-लक्ष्मण-भरत-शत्रुघ्न का जन्म, विश्वामित्र आश्रम गमन और ताडक़ा वध जैसे प्रसंगों का मंचन किया जाएगा. आयोजकों ने लोगों से प्रतिदिन अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनने की अपील की है.