October 21, 2025

उपायुक्त ने खराब साइकिल वितरण पर लिया त्वरित संज्ञान

IMG-20250926-WA0008


गठित की दो सदस्यीय जांच टीम
छात्राओं को उपलब्ध कराए गए नए साइकिल

जमशेदपुर : जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम द्वारा छात्राओं को साइकिल वितरण योजना के तहत दिए गए कुछ साइकिलों के खराब होने की शिकायत पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. इस संबंध में उपायुक्त के निर्देश पर जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, जमशेदपुर सदर सुमित प्रकाश की दो सदस्यीय जांच टीम ने जांच के क्रम में पाया कि 10 छात्राओं को ऐसे साइकिल मिले थे जो चलने योग्य स्थिति में नहीं थे.
प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद त्वरित रूप से टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल, कदमा के 10 छात्राओं के खराब साइकिल को बदलकर नए साइकिल उपलब्ध करा दिए गए. साथ ही, संबंधित संवेदक को कड़ी हिदायत दी गई है कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न हो तथा खराब साइकिल को तत्काल स्टॉक से हटाया जाए. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि गुणवत्तापूर्ण साइकिल वितरण सुनिश्चित करना संबंधित संवेदक एवं विभागीय पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है, आगे इस तरह की लापरवाही पाये जाने पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.