राज्य में अर्धनारीश्वर भगवान का मंदिर व आश्रम की जरुरत
किन्नरों के धर्म सम्मेलन में पहुंची महामंडलेश्वर डा. लक्ष्मी, बिष्टुपुर में निकली शोभायात्रा
जमशेदपुर : किन्नरों का धर्म सम्मेलन आज आयोजित हुआ, जिसकी शुरुआत बिष्टुपुर श्रीराम मंदिर में पूजा अर्चना कर हुई. तत्पश्चात बिष्टुपुर मुख्य सडक़ पर शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें शिव पार्वती की झांकी एवं मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर आचार्य डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण किया. इसका समापन बिष्टुपुर माइकल जॉन ऑडिटोरियम में हुआ, जहां शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. सभागार में सामाजिक संस्था ‘उत्थान’ द्वारा आयोजित धर्म सम्मेलन की अध्यक्षता महामंडलेश्वर अमरजीत नंदगिरी ने की. इसमें राज्य के विभिन्न जिलों से समाज के लोग शामिल हुए.
मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर डा. त्रिपाठी ने कहा कि राज्य में अर्धनारीश्वर भगवान का एक मंदिर होना चाहिए, जिसका निर्माण हम सबको मिलकर करना है. साथ ही किन्नर समाज के लिए एक आश्रम बनाना होगा, जहां समाज में किन्नरों को एक सम्मानित वातावरणवाला स्थान मिल सके. कार्यक्रम का संचालन रितिका श्रीवास्तव, मंच संचालन के के ओझा ने किया. वृद्धि श्रेया एवं रुचिका ने गणेश वंदना एवं आचार्य सूरज ओझा ने दीप प्रज्वलन एवं मंत्र उच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. किन्नर समाज से संबंधित पराक्रम को गीता थिएटर के युवा कलाकारों ने नाटक रूपांतरण कर प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन महामंडलेश्वर अमरजीत नंदगिरी ने किया. इस अवसर पर जम्बू अखाड़ा समिति के अध्यक्ष बंटी सिंह, समाजसेवी विक्की सिंह, शिव शंकर सिंह, अविनाश सिंह राजा, अर्पित पांडे, निरंजन श्रीवास्तव, सुष्मिता सरकार, प्रेम दीक्षित, गीता दीक्षित, हिमांशी प्रधान, विवेक सिंह, संजय चौरसिया, विराट, आनंदी सिंह एवं किन्नर समाज की गुरु मीरा नायक, गुरु रेखा नायक, गुरु निशा नायक एवं किन्नर समाज एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए.
