October 18, 2025

दरबार साहिब के महान कीर्तनी जत्थे और कथा वाचक करेंगे संगत को निहाल

IMG-20250904-WA0009

गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर कीर्तन दरबार 30-31 दिसंबर को

खालसा सेवा दल की बैठक में लिये गए कई निर्णय

जमशेदपुर : सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव को समर्पित और नए साल के स्वागत में खालसा सेवा दल द्वारा दो-दिवसीय अलौकिक कीर्तन समागम का आयोजन आगामी 30 व 31 दिसंबर, 2025 को साकची गुरुद्वारा मैदान में होगा, जिसमें संगत को श्री दरबार साहिब, अमृतसर के हजूरी रागी जत्थे और कथा वाचक निहाल करेंगे. गुरुवार को साकची गुरुद्वारा के लंगर हॉल में खालसा सेवा दल की बैठक हुई, जिसमें सन्नी सिंह बरियार ने कीर्तन दरबार की तैयारियों की घोषणा की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित यह समागम गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, साकची के सहयोग से होगा. सन्नी सिंह ने बताया कि इस अवसर पर शोभायात्रा भी निकाली जाएगी जो संगत के बीच आध्यात्मिक उत्साह का संचार करेगी. दोनों दिन सुबह और शाम को कीर्तन दरबार का आयोजन होगा, जिसमें पंथ के प्रख्यात रागी जत्थे और प्रचारक गुरबाणी के रस से संगत को सराबोर करेंगे. दोपहर में गुरु का लंगर वितरित किया जाएगा.
31 दिसंबर की रात को नए साल के आगमन पर भव्य पंडाल में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पर संगत द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी. खालसा सेवा दल और साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने को प्रयासरत है. बैठक में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार सरदार निशान सिंह, श्याम सिंह, शमशेर सिंह सोनी, परमजीत सिंह काले, गुरमीत सिंह राजी, सतबीर सिंह गोल्डू, सन्नी सिंह, अमरपाल सिंह, रविंदर सिंह रिंकू, सतबीर सिंह सोमू, पलविंदर सिंह पवी, उपकार सिंह, गुरबख्श सिंह, मनमीत सिंह, जगजीत सिंह, प्रीतपाल सिंह, जगदीप सिंह, रमनदीप सिंह सिद्धू, जसपाल सिंह, हरप्रीत सिंह, हरविंदर सिंह, कुंवर दीप सिंह, हरजिंदर सिंह बरियार सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे. धन्यवाद ज्ञापन अमरपाल सिंह ने किया.