कीताडीह में सोहराय पर नायके बाबा ने की गोट बोंगा पूजा

जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखण्ड अंतर्गत किताडीह गांव में नायके (पुजारी) बाबा महाबीर मुर्मू ने सोहराय पर्व के अवसर पर (गोट बोंगा) पूजा की गई, जिसमें मरांग बुरु,-जाहेर आयो, ग्राम देवता, मोडे, तुराई समस्त देवी देवताओं की पुजा अर्चना की गई.
इस अवसर पर महाबीर मुर्मू ने बताया कि सोहराय पर्व में गोट बोंगा विशेष रूप से अपने परिवार के अहम सदस्यों का जिसमें गाय, बैल जो हमारे कृषि कार्यों में सहयोग करते है जिनके परिश्रम से धान, चावल और सभी प्रकार के खाद्य सामग्री प्राप्त करते है उन पशुओं को धन्यवाद करते है और हमेशा तंदुरुस्त रहे यही देवी देवताओं से प्रार्थना करते हैं.
पूजा के दूसरे दिन सभी ग्रामवासियों द्वारा गांव में गाय, बैल को सजाया और नचाया जाता है और सेवा की जाती है.
इस अवसर पर बंगाल माझी, किशुन मुर्मू, संजीव हेंब्रोम, विकाश मुर्मू, जोक माझी, नारायण हेंब्रोम, मधु सोरेन, हेमन्त सोरेन, राजा राम मुर्मू, चुनूं हेंब्रोम, बिंदु सोरेन, गुरबा हांसदा, खेला सोरेन, किशुन सोरेन, रामराय सोरेन, सुन्दर सोरेन, गणेश हेंब्रोम, मंगल सोरेन आदि उपस्थित थे.