निर्धारित पाठ्यक्रमों कराएं पूरा, परीक्षाएं भी नियत समय पर लें

कोल्हान विवि के पदाधिकारियों व प्राचार्यों की बैठक में लिए गए कई निर्णय
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डा. अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों व सभी कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक हुई जिसमें विश्वविद्यालय व कॉलेजों की समस्याओं के समाधान पर मंथन किया गया. बैठक में छात्रों से जुड़े मामले विशेष कर एकेडमिक व परीक्षा से संदर्भित समस्याओं पर मंथन करते हुए समाधान के लिए सुझाव मांगे गए. कुलपति ने इस बात पर जोर दिया कि हर हाल में निर्धारित पाठ्यक्रमों को पूरा किया जाए व परीक्षाएं भी नियत समय पर आयोजित करायी जाएं. कॉलेजों में जिन विषयों में शिक्षक नहीं है वहां किसी अन्य महाविद्यालय जहां एक से अधिक शिक्षक हैं को अध्यापन व आंतरिक आदि परीक्षाओं के लिए भेजा जाएगा. कई छात्र संगठनों की मांग को देखते हुए छात्रहित में पीछे चल रहे सत्र को भी नियमित किया जाएगा व जल्दी परीक्षा लेने से पूर्व पाठ्यक्रम पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे. कुलपति ने निर्देश दिया कि सभी कॉलेज अपने-अपने अधि संरचनाओं के संबंध में व्यापक प्रतिवेदन विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराएं. यह भी स्पष्ट करना होगा कि कौन-कौन से भवनों के मरम्मत की जरूरत है और किन भवनों को ध्वस्त करने की जरूरत है. निर्देश दिया कि अगर भवन ज्यादा जर्जर है और क्लास करने लायक नहीं है तो छात्रों को वहां कक्षा के लिए न भेजा जाए. उपलब्ध कमरों में से वैकल्पिक व्यवस्था की जाए. पुस्तकालय में छात्रों के अध्ययन के लिए व्यवस्था पुस्तकों के रखरखाव व लाइब्रेरी आदि के विकास के संबंध में भी विमर्श किया गया. सभी प्राचार्य को निर्देश दिया गया कि हर हाल में कर्मियों की सेवा पुस्तिका अद्यतन की जाए व उसमें सभी प्रकार की छुट्टियां आदि को प्रतिमाह चढ़ाया जाए. ऐसा नहीं होने के कारण सेवानिवृत्ति लाभ प्रारंभ करने में कठिनाई होती है. बैठक में विश्वविद्यालय व कॉलेजों के मामले पर बिन्दुवार समीक्षा की गई. मौके पर महिला विश्वविद्यालय के आधुनिक पुस्तकालय व प्रयोगशालाओं का भ्रमण भी पदाधिकारियोंयों व प्राचार्य को कराया गया. आधुनिक प्रयोगशालाओं और पुस्तकालय में स्वचालित मशीन के पुस्तक आवंटित करने व जमा करने से संदर्भित सिस्टम को सबों ने गौर से देखा और इसकी सराहना की. यह भी निर्देश दिया कि खेल गतिविधियों को भी अध्ययन अध्यापन के साथ प्राथमिकता में रखी जाए.