October 22, 2025

जिले में ‘कुड़माली’ वर्तनी लागू करने की मांग

IMG-20250915-WA0008


आदिवासी कुड़मी समाज ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर : आदिवासी कुड़मी समाज ने सोमवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर जिले में कुरमाली से ‘कुड़माली’ भाषा की मान्य वर्तनी को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग की. प्रतिनिधियों ने कहा कि झारखंड सरकार, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, रांची के पत्रांक में स्पष्ट कर दिया गया है कि झारखंड की मान्यता प्राप्त भाषा सूची में ‘कुड़माली’ ही सही एवं मान्य वर्तनी है.
इसके बावजूद जिले के सरकारी अभिलेखों, पत्राचारों एवं सूचनाओं में अबतक ‘कुड़माली’ वर्तनी का प्रयोग नहीं किया जा रहा है. इससे न केवल आदिवासी कुड़मी समाज की उपेक्षा हो रही है, बल्कि राजभाषा विभाग के निर्देशों की भी अवहेलना प्रतीत होती है. उन्होंने मांग की कि जिला स्तर पर सभी विभागों, कार्यालयों एवं सरकारी निबंधनों में केवल ‘कुड़माली’ वर्तनी का ही प्रयोग सुनिश्चित कराया जाए एवं सभी पंचायतों की ग्राम सभाओं में ‘कुड़माली’ की मान्य वर्तनी के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष दिशा-निर्देश जारी किए जाएं. ज्ञापन सौंपनेवालों में सुधांशु बानुआर, मनोज कुमार महतो, विश्वनाथ महतो, पापु महतो, दिनेश महतो सहित कई लोग शामिल थे.